'शगुन में एक हजार दिया, इसलिए मॉडल ने की थी मंगेतर की हत्या'
जालंधर।।
शादी से दो दिन पहले मंगेतर को अपने ही घर में जिंदा जला कर मार डालने वाली
मॉडल से पूछताछ के बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के
मुताबिक, दोनों की मंगनी के बाद लड़के के परिजनों ने मॉडल को शगुन के तौर
पर सिर्फ एक हजार रुपया दिया था और यही उसकी हत्या का कारण बन गया।
जालंधर के शाहकोट इलाके के डीएसपी हरप्रीत सिंह बेनीपाल ने बताया कि
मंगेतर मनजिंदर सिंह की हत्या के आरोप में पकड़ी गई मॉडल कमलजीत कौर ने
पुलिस को पूछताछ में जो जानकारी दी वह चौंकाने वाली है।
उन्होंने
बताया, 'मनजिंदर आर्थिक तौर पर कमलजीत से कमजोर था। मंगनी में शगुन के तौर
पर कमलजीत को एक हजार रुपया मिला था। इसके बाद दोनों में अनबन हो गई। लड़की
ने कहा कि उसने विवाह नहीं करने और मनजिंदर को छोड़ने का फैसला किया।
लेकिन मनजिंदर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद कमलजीत और उसके
परिजनों ने मिल कर मनजिंदर को जिंदा जला दिया था।
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/north/jalandhar-youth-killed-by-fiancee-kin/articleshow/20397670.cms
No comments:
Post a Comment