इंडियन ऑयल के असिस्टेंट मैनेजर ने लगाई फांसी
- पटना के मूल निवासी राहुल कुमार अलीगंज में किराए पर रहते थे
- परिवारीजनों के मुताबिक पत्नी से ठीक नहीं थे रिश्ते, रहता था तनाव
जागरण संवाददाता, लखनऊ : इंडियन ऑयल के असिस्टेंट मैनेजर (लॉ) राहुल
कुमार सिंह (31) ने फांसी लगाकर जान दे दी। अलीगंज सेक्टर-सी में वह किराए
के मकान में रहते थे। परिवारीजनों का कहना है कि राहुल की बीती फरवरी में
शादी हुई थी और पत्नी से झगड़ा होने के कारण राहुल अकसर तनाव में रहता था।
राहुल के सहकर्मी उसका स्वभाव काफी मिलनसार और हंसमुख बता रहे हैं।
एलआइजी बी-5 पटना निवासी ललित कुमार सिंह का बेटा राहुल इंडियन ऑयल में
असिस्टेंट मैनेजर (लॉ) था। इंडियन ऑयल कारपोरेशन से सेवानिवृत्त
मोहिबुल्ला अब्बासी के मकान में वह दिसंबर 2011 से किराए पर कमरा लेकर रह
रहे थे। ललित कुमार शनिवार को लगातार राहुल को फोन मिला रहे थे, लेकिन फोन
उठ नहीं रहा था। इस पर उन्होंने राहुल के मित्र मनोज कुमार गुप्ता को फोन
किया और राहुल के बारे में जानकारी हासिल करने को कहा। मनोज रविवार सुबह छह
बजे राहुल के घर पहुंचे और मोहिबुल्ला अब्बासी को सारी जानकारी दी। राहुल
का कमरा देखा गया तो वह अंदर से बंद था। मनोज कुमार ने कमरे का दरवाजा तोड़ा
तो राहुल का शव फांसी पर लटक रहा था। राहुल ने कमरे के अंदर पंखे में
बेडशीट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। राहुल के चाचा सत्यवीर सिंह रांची
में डीएसपी हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि राहुल की शादी फरवरी में हुई
थी। राहुल का उसकी पत्नी नेहा से काफी झगड़ा होता था, इस कारण वह तनाव में
रहता था। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के जीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि राहुल
बहुत ही मिलनसार और सीधा था। वह अपने सहकर्मियों के बीच में काफी लोकप्रिय
था, इस घटना से सभी स्तब्ध हैं।
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-10445590.html
No comments:
Post a Comment