Latest news

Showing posts with label religion. Show all posts
Showing posts with label religion. Show all posts

Tuesday, 9 July 2013

पत्नी से छुटकारा पाने को अपनाया इस्लाम

पत्नी से छुटकारा पाने को अपनाया इस्लाम

हिसार [सुनील मान]। हरियाणा पुलिस में कार्यरत पत्नी से छुटकारा पाने के लिए एक व्यक्ति ने इस्लाम धर्म अपना लिया। गांव गढ़ी अजीमा के सुरेंद्र से सिकंदर अली बने इस व्यक्ति का कहना है कि वह पत्नी की दबंगई से परेशान है और उसके साथ नहीं रहना चाहता।
सुरेंद्र की शादी हिंदू रीति-रिवाज से 12 दिसंबर 2008 को ओढ़ा निवासी युवती के साथ हुई थी। उसकी पत्नी हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है, जबकि सुरेंद्र गोहाना के इलाहाबाद बैंक में कार्यरत है। शादी के कुछ समय के बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी तो दोनों में तकरार न हो इसके लिए काफी बार पंचायत भी हुई। सुरेंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे पुलिस में होने की दादागिरी चलाती है। सुरेंद्र ने बताया कि वह उसकी पुलिसगिरी से तंग आ चुका है। पत्नी से छुटकारा पाने के लिए हिंदू धर्म को छोड़कर उसने इस्लाम को अपनाने का रास्ता चुना। सुरेंद्र ने गत पांच जुलाई को दिल्ली की जामा मस्जिद में मुस्लिम रीति-रिवाजों से यह धर्म अपना लिया है। उसने कहा कि वह अपना जीवन अच्छे तरीके से जीना चाहता है और जल्द ही दूसरी शादी भी कर लेगा।

http://www.jagran.com/news/national-man-change-his-religion-due-to-wife-attitude-10545194.html?src=gg_home