Latest news

Monday, 8 July 2013

दुष्कर्म का मामला निकला झूठा

दुष्कर्म का मामला निकला झूठा

वरिष्ठ संवाददाता, बल्लभगढ़ :
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सेंट्रल पूनम दलाल ने थाना सदर पुलिस को जेल अधिकारियों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मुकदमें को रद करने के आदेश दिए हैं।
विदित हो कि 14 मई 2013 को जिला नीमका जेल के बंद दो महिला कैदियों उपाधीक्षक शाहिद खान पर बंद कमरे में दुष्कर्म करने तथा दो महिला वार्डनों पर दुष्कर्म के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था। इस मामले में महिलाओं की शिकायत पर थाना सदर में भी मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सेंट्रल एसीपी पूनम दलाल को सौंपी गई थी। जांच के दौरान एसीपी ने जेल में करीब 65 कैदियों के बयान दर्ज किए। इस दौरान उन्होंने जेल के कर्मचारियों से भी बातचीत की। जांच के दौरान एसीपी ने जेल अधिकारियों के खिलाफ मामले को झूठा पाया। एसीपी ने अपनी जांच पूरी करने के बाद थाना सदर पुलिस को लिखित में मुकदमा निरस्त करने के आदेश दिए हैं। इसकी पुष्टि थाना सदर प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस अभिषेक जोरवाल ने भी की है।

http://www.jagran.com/haryana/faridabad-10538273.html 

No comments:

Post a Comment