Latest news

Saturday, 29 June 2013

पत्नी और ससुरालवालों की ज्यादती से परेशान होकर पहुंचा कोर्ट

पत्नी और ससुरालवालों की ज्यादती से परेशान होकर पहुंचा कोर्ट

एनबीटी न्यूज ॥ राजनगर
युवक के साथ मारपीट की शिकायत पर कोर्ट ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ कंप्लेंड केस दर्ज करने का आदेश दिया है। शकूरपुर निवासी आकिल की ओर से उसके अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया।

प्रार्थना पत्र माध्यम से बताया कि आकिल की शादी 10 अप्रैल 2011 को मुरादनगर निवासी उस्मान की बेटी गुलिस्ता परवीन के साथ हुई थी। शादी के बाद से गुलिस्ता परवीन का व्यवहार अच्छा नहीं रहा। आरोप है कि वह दहेज के झूठे मुकदमे में फंसवाने या फिर आत्महत्या करने की धमकी देती थी। उसने गुलिस्ता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मायके चली गई।

गुलिस्ता और उसके पिता ने कहा कि अपना मकान और दो लाख रुपये गुलिस्ता के नाम कर दो। इस शर्ता पर ही गुलिस्ता तुम्हारे साथ जा सकती है। आरोप है कि मना करने पर गुलिस्ता के परिवार वालों ने आकिल और उसके पिता के साथ मारपीट की और जबरन स्टांप पेपर पर साइन कराने चाहे। किसी तरह से वे दोनों जान बचाकर भाग आए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।


http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/20821351.cms 

No comments:

Post a Comment