पत्नी से कहासुनी से नाराज सेना अधिकारी ने की आत्महत्या
लखनऊ।। उत्तर
प्रदेश में बरेली सैन्य छावनी क्षेत्र में बीती रात सेना के एक अधिकारी ने
अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी
सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि 28 वर्षीय सेनाधिकारी कैप्टन वरुण वत्स
ने बीती रात छावनी क्षेत्र में स्थित अपने आवास के एक कमरे में फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कैप्टन वत्स के परिजनों के हवाले से
बताया कि बीती रात उनकी पत्नी रूपाली से कहासुनी हुई थी और गुरुवार सुबह जब
वे अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू हुई और उनका शव उनके कमरे
में पंखे से लटका मिला।
http://navbharattimes.indiatimes.com/other-cities/lucknow/army-officer-commited-suicide-after-quuarel-with-his-wife/articleshow/20799242.cms
No comments:
Post a Comment