Latest news

Monday, 20 May 2013

मां ने अपने प्रेमी के सामने परोस दिया बेटी का जिस्‍म

मां ने अपने प्रेमी के सामने परोस दिया बेटी का जिस्‍म  

बेलगाम। तमाम मंदिरों में आरती के वक्‍त आपने ये शब्‍द सुने होंगे, "पूत कपूत सुने, पर नहीं सुनी माता कभी कुमाता।" अफसोस हमारे देश की संकीर्ण मानसिकता और बढ़ते यौन अपराध के बीच ये बातें भी अब बेईमानी लगने लगी हैं। हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के बेलगाम की, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी का जिस्‍म अपने प्रेमी के सामने परोस दिया। जरा सोचिये उस बच्‍ची पर क्‍या बीत रही होगी, जिसकी मां ने ही उसका बलात्‍कार करवा डाला। मां वो भी सौतेली नहीं, सगी मां। यह मामला बेलगाम के चिक्‍कोडी तालुक का है, जहां के सिद्धापुरवाड़ी इलाके में शेभा राजू हदलगी नाम की महिला रहती है। करीब 6 साल पहले उसका एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर शुरू हुआ अप्‍पा साहेब नाम के एक व्‍यक्ति से। अप्‍पा साहेब लगभग हर रोज शोभा के पास जाता और दोनों के बीच यौन संबंध स्‍थापित हो गये। belgaum woman held for letting lover to rape daughter ये सिलसिला छह सालों तक चलता रहा, और इस बीच शोभा की बेटी भी बड़ी हो गई। घर में ये सब होता देख बेटी अपनी मां से नफरत करने लगी। लेकिन अप्‍पा साहेब की नजरों से वो बच नहीं पायी। करीब डेढ़ महीने पहले 19 वर्षीय बेटी पर अप्‍पा की नजर पड़ी। उसने शोभा से उसकी बेटी की डिमांड कर दी। शोभा ने बिना झिझक उसकी बात मान ली और बेटी से अप्‍पा के साथ सेक्‍स करने को कहा। बेटी इस बात के लिये कतई तैयार नहीं हुई। वो डरी, रोयी गिड़गिड़ाई और विरोध किया। करीब एक महीने पहले शोभा ने बेटी को कोल्‍ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर दे दीं। जब बेटी बेहोशी की हालत में बिस्‍तर पर पड़ी थी, तभी उसने अप्‍पा को कमरे के अंदर भेज दिया। यह सिलसिला हर रोज चलने लगा। दोनों ने मिलकर उसे डराया-धमकाया और घर में बंद कर दिया। हर रोज बिस्‍तर पर हवस का शिकार होने वाली उस वह बेटी तीन दिन पहले मौका पाकर घर से निकल आयी और उसने पड़ोस में रहने वाली अपनी दूर की चाची को व्‍यथा सुनायी। चाची ने पुलिस का सहारा लिया और पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए शोभा को गिरफ्तार कर लिया। अप्‍पा साहेब अभी फरार है।

Read more at: http://hindi.oneindia.in/news/2013/05/16/states-belgaum-woman-held-for-letting-lover-to-rape-daughter-244360.html

No comments:

Post a Comment