Latest news

Wednesday, 22 May 2013

गुड़गांव: महिला कर्मचारियों ने किया बच्‍ची का यौन शोषण

गुड़गांव: महिला कर्मचारियों ने किया बच्‍ची का यौन शोषण

गुड़गांव के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली 8 साल की मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल की ही दो महिला कर्मचारियों पर है.
यह महिलाएं बच्ची के साथ अश्लील हरकतें किया करती थीं, शारीरिक शोषण का यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था. हाल ही में जब पीड़ित छात्रा के परिवारवालों ने जब बच्ची के व्यवहार में बदलाव महसूस किया तो उन्होंने इसकी छानबीन की. छानबीन में जो कड़वा सच सामने आया उसे जान पीड़ित छात्रा के माता-पिता हैरान रह गए.
परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रसाशन ने शिकायत के बाद भी आरोपी महिला कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई. मेडिकल में बच्ची के साथ सेक्शुअल हरासमेंट की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने दोनों महिला कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतक को भी फॉलो कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment