दुल्हन की जिद के आगे दूल्हे राजा सरेंडर
http://royalbulletin.com/?p=10823
लहंगा चुनरी की बजाए जींस पेंट पहन कर विदा:बिजनौर।
दुल्हनियां की अजीबो गरीब जिद के आगे आखिरकार दूल्हे राजा को सरेंडर होना
पड़ा। क्षेत्र में यह मामला बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।प्राप्त समाचार
के अनुसार नगीना के समीपवर्ती ग्राम की युवती ने मेरठ से एमबीए करने के बाद
नोएडा में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान उसकी
मौहब्बत कम्पनी के ही एक युवा अधिकारी से हो गई। करीब दो साल से दोनों के
बीच रोमांस चल रहा था। इस बीच प्रेमी युवक की जॉब गुड़गांव की एक नामी
गिरामी कम्पनी में लग गई। लेकिन दोनों के बीच मौहब्बत की डोर
नहीं टूटी।दोनों के साथ-साथ जिदंगी गुजारने के प्रस्ताव पर परिजनों ने भी
हामी भर दी। युवती के परिजनों ने दो दिन पूर्व ग्राम में रिश्तेदारों के
लिए भोज का आयोजन किया था। जिसमें काफी लोगों ने शिरकत की थी। बीती रात नगर
के एक मंडप में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सब कुछ ठीक-ठाक
चल रहा था। लेकिन मंडप में जब काफी देर तक दुल्हनियां नहीं पहुंची तो
तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। पूछताछ व कानाफूसी का दौर शुरू हुआ। लेकिन
बाद में राज खुला कि दुल्हनिया साड़ी व लहंगा-चुनरी की जगह ब्लैक जींस व लाल
टी-शर्ट पहनने की जिद पर अड़ी हुई थी। दूल्हे राजा ने उन्हें मोबाइल पर कॉल
कर बेहद समझाया, मगर उन्होंने जिद नहीं छोड़ी। बाद में दूल्हे राजा को ही
सरेंडर होकर जींस व टी-शर्ट मंगानी पड़ी। हां दुल्हनियां इतना जरूर मान गई
कि फेरों के वक्त उन्होंने यह आधुनिक पोशाक पहना कर अपने मां-बाप की नाक
नहीं कटवाई। दुल्हनियां की इस जिद को लेकर काफी लोगों ने प्रतिक्रया भी
व्यक्त की।गौरतलब है कि आधुनिकता के इस दौर में सामाजिक संस्कारों को
तिलांजलि दी जा रही है। इनकी वजह से ही पारिवारिक रिश्ते टूट रहे हैं।
No comments:
Post a Comment