Latest news

Monday 20 May 2013

पत्नी को मनाने गए युवक को ससुराल वालों ने दिया जहर, मौत

पत्नी को मनाने गए युवक को ससुराल वालों ने दिया जहर, मौत


चंडीगढ़. मां मुझे बचा लो मेरे ससुराल वालों ने जहर खिला दिया है बस इतना कहकर 22 वर्षीय रोहित नीचे गिर गया। परिवार वाले बेटे को जीएमसीएच-32 ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मां बेटे की मौत के गम में दो दिन तक तो पूरी तरह बेहोशी की हालत में रही और जब चार दिन बाद थोड़ा होश संभाला तो उन्होंने इसकी शिकायत थाना पुलिस को दी।
मां की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोमल के पिता राजू नायक और अन्य परिवार के सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है, अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। रोहित के भाई मोहित ने बताया कि वह उनकी मां सुनीता और रोहित रामदरबार में रहते हैं।
रोहित जीरकपुर में मोबाइल का काम करता था। उसने 3 साल पहले रामदरबार की ही रहने वाली कोमल के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद करीब 2 साल तक उनका लड़की वालों के साथ मेल-जोल नहीं था। 3 मई को कोमल और रोहित के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो कोमल गुस्से में मायके चली गई थी। 11 मई रात को करीब 8 बजे रोहित, उसकी मां और अन्य रिश्तेदार कोमल के घर उसे मनाने के लिए गए थे।


http://www.bhaskar.com/article/UT-CHD-wife-gives-poison-4267262-NOR.html 

निशा शर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस

निशा शर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस

दहेज के खिलाफ आवाज उठाकर और बरात लौटाकर निशा शर्मा ने 10 साल पहले सुर्खियां बटोरी थीं। अब वही दहेज के केस में फंस गई है। उनकी भाभी मनीषा के परिजनों ने पानीपत के समालखा थाने में उसके समेत परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अनेक धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले मंे निशा के भाई को पुलिस ने रेड डालकर 8 जनवरी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मनीषा के पिता विजय शर्मा की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर के अनुसार, उन्होंने करीब 3 साल पहले अपनी बेटी की शादी सेक्टर-61 निवासी ज्ञानेश्वर शर्मा से की थी। इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी हुआ। एफआईआर के मुताबिक, मनीषा के ससुर डी. डी. शर्मा, सास हेमलता शर्मा, पति ज्ञानेश्वर शर्मा और ननद निशा शर्मा ने 12 लाख रुपये दहेज मांगा और न ला पाने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कई बार उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। आरोप है कि पिछले साल ठंड मंे उन्होंने स्वेटर उतरवाकर मनीषा से कई बार पूरे घर में पोंछा लगवाया और मना करने पर मारपीट की।

एफआईआर में कहा गया है कि पिछले साल मामला यहां तक बढ़ा कि मनीषा के ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह समालखा में रहने को मजबूर हैं। अब वे मनीषा को जबरन तलाक देकर अपने बेटे ज्ञानेश्वर की दूसरी शादी कराने की योजना बना रहे हैं। इस मामले में उनकी तहरीर पर पुलिस ने निशा शर्मा समेत चारों ससुरालियों के खिलाफ धारा 498ए (स्त्री के साथ ससुरालियों द्वारा क्रूरता करना), 506 (जान से मारने की धमकी देना), 504 (गालीगलौज करना), 406 (शादी में दिए सामानों पर कब्जा करना) के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे के बाद समालखा पुलिस ने 8 जनवरी को नोएडा में रेड डालकर मनीषा के पति ज्ञानेश्वर शर्मा को अरेस्ट कर लिया। उनके ससुर डी. डी. शर्मा, सास हेमलता शर्मा और ननद निशा शर्मा को फरार बताया जा रहा है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।


http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/17958708.cms#gads 

मां ने अपने प्रेमी के सामने परोस दिया बेटी का जिस्‍म

मां ने अपने प्रेमी के सामने परोस दिया बेटी का जिस्‍म  

बेलगाम। तमाम मंदिरों में आरती के वक्‍त आपने ये शब्‍द सुने होंगे, "पूत कपूत सुने, पर नहीं सुनी माता कभी कुमाता।" अफसोस हमारे देश की संकीर्ण मानसिकता और बढ़ते यौन अपराध के बीच ये बातें भी अब बेईमानी लगने लगी हैं। हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के बेलगाम की, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी का जिस्‍म अपने प्रेमी के सामने परोस दिया। जरा सोचिये उस बच्‍ची पर क्‍या बीत रही होगी, जिसकी मां ने ही उसका बलात्‍कार करवा डाला। मां वो भी सौतेली नहीं, सगी मां। यह मामला बेलगाम के चिक्‍कोडी तालुक का है, जहां के सिद्धापुरवाड़ी इलाके में शेभा राजू हदलगी नाम की महिला रहती है। करीब 6 साल पहले उसका एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर शुरू हुआ अप्‍पा साहेब नाम के एक व्‍यक्ति से। अप्‍पा साहेब लगभग हर रोज शोभा के पास जाता और दोनों के बीच यौन संबंध स्‍थापित हो गये। belgaum woman held for letting lover to rape daughter ये सिलसिला छह सालों तक चलता रहा, और इस बीच शोभा की बेटी भी बड़ी हो गई। घर में ये सब होता देख बेटी अपनी मां से नफरत करने लगी। लेकिन अप्‍पा साहेब की नजरों से वो बच नहीं पायी। करीब डेढ़ महीने पहले 19 वर्षीय बेटी पर अप्‍पा की नजर पड़ी। उसने शोभा से उसकी बेटी की डिमांड कर दी। शोभा ने बिना झिझक उसकी बात मान ली और बेटी से अप्‍पा के साथ सेक्‍स करने को कहा। बेटी इस बात के लिये कतई तैयार नहीं हुई। वो डरी, रोयी गिड़गिड़ाई और विरोध किया। करीब एक महीने पहले शोभा ने बेटी को कोल्‍ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर दे दीं। जब बेटी बेहोशी की हालत में बिस्‍तर पर पड़ी थी, तभी उसने अप्‍पा को कमरे के अंदर भेज दिया। यह सिलसिला हर रोज चलने लगा। दोनों ने मिलकर उसे डराया-धमकाया और घर में बंद कर दिया। हर रोज बिस्‍तर पर हवस का शिकार होने वाली उस वह बेटी तीन दिन पहले मौका पाकर घर से निकल आयी और उसने पड़ोस में रहने वाली अपनी दूर की चाची को व्‍यथा सुनायी। चाची ने पुलिस का सहारा लिया और पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए शोभा को गिरफ्तार कर लिया। अप्‍पा साहेब अभी फरार है।

Read more at: http://hindi.oneindia.in/news/2013/05/16/states-belgaum-woman-held-for-letting-lover-to-rape-daughter-244360.html

पूर्व सांसद की बेटी का हंगामाः शराब पीकर लड़कों को किया घायल, थानेदार को भी हड़काया

पूर्व सांसद की बेटी का हंगामाः शराब पीकर लड़कों को किया घायल, थानेदार को भी हड़काया

देहरादून.  यहां एक पूर्व सांसद की बेटी ने शराब के नशे में खूब हंगामा किया। मेरठ-हापुड़ लोस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी हाजी शाहिद अखलाक की बेटी सना ने शुक्रवार जुमे के दि‍न अपनी सहेलि‍यों के साथ जमकर शराब पी और शराब के नशे में अपनी कार से दो लड़कों की स्‍कूटर को ठोंक दि‍या। बाद में उसने अपनी सहेलि‍यों के साथ थाने में भी जम कर हंगामा कि‍या। सना के साथ नशे में धुत्‍त तीन अन्‍य लड़कि‍यां भी थीं जो देहरादून के ही कि‍सी बड़े नेता की बेटि‍यां बताई जा रही हैं। 
 
पुलि‍स ने सभी लड़कि‍यों की मेडि‍कल जांच कराई। सभी में जांच रिपोर्ट के मुताबिक अल्‍कोहल की मात्रा सीमा से अधिक पाई गई। पुलिस  ने सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें गि‍रफ्तार कर लि‍या। देर शाम लड़कि‍यों को जमानत पर छोड़ा गया। ये सभी दून के नि‍जी वि‍श्‍वविद्यालय में पढ़ती हैं। 
बसपा से सांसद रह चुके हाजी शाहि‍द अखलाख की बेटी सना दून के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती है। सना अपनी छह सहेलि‍यों के साथ जुमे के दि‍न कार लेकर गुच्चु पानी पिकनिक मनाने गई थी। वहां से शाम तकरीबन चार बजे वापस लौट रही थीं। कार चला रही सना ने गढ़ी कैंट में कार के आगे चल रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार दोनों लड़के घायल हो गए। इनमें से एक, साहेब सिंह तो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

Daughter-in-law's false complaint drives elderly couple to suicide

 Daughter-in-law's false complaint drives elderly couple to suicide

CHENNAI: An elderly couple killed themselves after their daughter-in-law lodged a complaint against them after a petty quarrel at Ponappakam near Thiruvallur.

Police said Nakshatiram, 65, and Jothi, 60, used to live with their son Raj alias Adhisayam, 43, daughter-in-law Chitra, 40, and granddaughter Mayanthi, 13.

On Saturday evening Mayanthi was having a bath and splashed water on her grandmother by mistake for which Jothi chided her. But Chitra, who got angry with Jothi for chastising Mayanthi, started a quarrel. Nakshatram intervened and managed to calm the two women.

Chitra, not wanting to let go of the matter, approached police saying her father-in-law had tried to misbehave with her. Police went to the house in the evening and carried out enquires.

On Sunday morning, Raj noticed his parents were sleeping till late and went to wake them up, but was shocked to find them frothing from the mouth. He alerted his neighbours who rushed them to the Thiruvallur Government Hospital, where they were declared brought dead. Investigation revealed that the couple had consumed poison mixed with curd.

As the news of the death spread, villagers gathered and asked Raj and Chitra to leave the village as they had brought disrepute. They alleged that the elderly couple had committed suicide upset over Chitra's false complaint. Police reached the spot managed to pacify the angry mob.  
 http://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/Daughter-in-laws-false-complaint-drives-elderly-couple-to-suicide/articleshow/20143131.cms