Latest news

Thursday 6 June 2013

Husbands cry for rights, form NGO

Husbands cry for rights, form NGO

Demand equal laws, say they are wronged too
Some wives have some or the other problem with their husbands. But as both sexes are equal, legally and otherwise, husbands also have their set of problems with their wives or divorced wives.

Some such men are getting together to demand equality in laws and other instruments in every way vis-a-vis their wives or ex-wives and have formed Men's Rights Association (MRA).

Its President, Atit Rajpara, said, "The Indian court has shielded women from mistreatments from their husbands under the Domestic Violence Act (2005), ensuring every married woman lives with dignity and pride. But it is not always women who face oppression at home and the Act fails to address men who undergo a similar torture."

Acting as rescuer, this "non-funded, non-aided, registered NGO" for men was initiated by Rajpara in the summer of 2011 and currently functions out of his hometown, Pune.
"My wife filed a fictitious litigation against me back in 2010 and booked me with section 498 which defines cruelty by husband or relatives of the husband. I decided that it was the high time that an NGO must come forward to help men like me," he says.

Rajpara points out that according to the National Crime Records Bureau (NCRB) every eight minute, a married man commits suicide out of marital or financial pressure "because the society raises men in a way where they are not allowed to ask for help, neither complain, nor show their weaknesses."

Anurag Goyal, a divorcee earning a salary of Rs 50,000 says he has to give his wife a compensation of 20,000 for maintenance. "I have always seen my wife shopping and going around. My wife is educationally qualified but she doesn't want to do a job. And here I struggle every day to make money," says Goyal.

Rajpara questions the absurdity of the law which takes away men’s right of speech if a sexual harassment case is filed against him "even if it is false". The NGO receives 8-9 calls per day from the men who have been on the receiving end due to the new Domestic Law Act.

Rajpara mentions one such case - Sunil (name changed), a primary teacher based in Delhi who after being married for four years had a secretive affair, which included consensual sex, for six months with a teacher who had joined his school.

The lady teacher married someone else, but when confronted by her husband, denied the affair and termed it as rape. As a consequence Sunil had to spend 218 days in jail and is still fighting for the case on bail.

"All we want is proper trials that should be fairly conducted and not just approve husbands as guilty. Also, a woman must also get the same punishment as a male gets when proven guilty," says Swarop Sarkar, General Secretary, MRA.

http://www.deccanherald.com/content/336236/husbands-cry-rights-form-ngo.html

प्रताड़ित पुरुषों को भी मिले इन्साफ: एमआरए

प्रताड़ित पुरुषों को भी मिले इन्साफ: एमआरए

नई दिल्ली. प्रताड़ित, अपमानित या घर से बेदखल करने की धमकियों से पीड़ित महिलाएं अपनी नजदीकी महिला संगठनों से मदद प्राप्त कर सकती हैं. लेकिन इसी तरह की प्रताड़ना से पीड़ित पुरुषों को ऐसी कोई सुविधा या सहायता हासिल नहीं है.
इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए महिलाओं द्वारा पुरुषों पर झूठे मामले दर्ज कराने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है.
इसकी प्रतिक्रियास्वरूप स्त्रियों द्वारा अपनी गरिमा एवं गौरव पर किए गए हमले का मुकाबला करने के लिए प्रताड़ित पुरुष अब एकजुट होकर अपने लिए समान अधिकारों की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं.
पुरुष अधिकार संघ (एमआरए) के अध्यक्ष अतीत राजपाड़ा ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका घरेलू हिंसा अधिनियम (2005) के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को पति के दुर्व्यवहार से सुरक्षा प्रदान करती है, लेकिन हर बार सिर्फ महिलाएं ही ऐसी प्रताड़ना की शिकार नहीं होती हैं. यह कानून ऐसी ही प्रताड़ना के शिकार पुरुषों की रक्षा करने में असफल है.
राजपाड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े बताते हैं कि प्रत्येक 8 मिनट पर 1 पुरुष वैवाहिक या आर्थिक दबाव की वजह से आत्महत्या कर लेता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस समाज में पुरुषों का पालन-पोषण इस तरह से हुआ है, जहां वे किसी से मदद नहीं मांग सकते, न शिकायत कर सकते हैं और न ही अपनी कमजोरी दिखा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके एनजीओ में नए घरेलू हिंसा कानून से पीड़ित पुरुषों के प्रतिदिन 8 से 9 फोन आते हैं. राजपाड़ा ने ऐसे एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक प्राथमिक शिक्षक सुनील (बदला हुआ नाम) को अपनी शादी के 4 वर्ष बाद अपने ही स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के साथ प्रेम हो गया और दोनों के बीच सहमति से शारीरिक संबंध भी रहा.
वह शिक्षिका विवाहित थी और जब उसके पति को इस प्रेम-प्रसंग का पता चला, तो वह इससे मुकर गई और सुनील पर बलात्कार करने का आरोप लगा दिया. इसके चलते उसे 218 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. अब वह जमानत पर रिहा है और इस मामले में अदालती लड़ाई लड़ रहा है.
एमआरए के महासचिव स्वरूप सरकार कहते हैं कि हम बस इस तरह के मामलों की निष्पक्ष सुनवाई चाहते हैं जिसमें सिर्फ पुरुषों को ही दोषी नहीं घोषित किया जाए. इसके साथ ही अगर कोई महिला भी इसमें दोषी पाई जाए तो उसे भी पुरुष के समान ही सजा दी जाए.


http://www.palpalindia.com/2013/06/02/nat-domestic-violence-against-men-neglected-alleges-mens-rights-association-8335.html

बेटी को वाशिंग मशीन में व बेटे को बाल्टी में डुबो कर मार डाला

बेटी को वाशिंग मशीन में व बेटे को बाल्टी में डुबो कर मार डाला

नई दिल्ली [जासं]। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला ने छह साल की बेटी को वाशिंग मशीन में व 11 महीने के बेटे को बाल्टी में डुबो कर मार डालने के बाद खुद चुन्नी के सहारे पंखे से लटक खुदकुशी कर ली। बच्चों के शव बाथरूम से मिले हैं। पति से झगड़ा होने पर महिला ने बुधवार दोपहर यह कदम उठाया। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है।
बच्चों को मार कर खुदकुशी करने वाली महिला सविता (30) के पति देवेंद्र यादव ने दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। देवेंद्र मंडावली के बुद्धा मार्ग स्थित ए ब्लॉक में पहली मंजिल पर रहते हैं। वह पटपड़गंज औद्योगिक इलाके में स्थित एक फर्म में टेक्सटाइल डिजाइनर हैं। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। वर्ष 2005 में इनकी सविता से शादी हुई थी। सविता दिल्ली के कालकाजी की रहने वाली थी।
शादी के कुछ दिन तक तो पति-पत्‍‌नी के बीच सबकुछ ठीक ठाक चला। बाद में दोनों के बीच झगड़े होने लगे। मंगलवार शाम भी पति-पत्‍‌नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में सविता ने रात को खाना नहीं बनाया। बुधवार सुबह भी उसने नाश्ता नहीं बनाया। देवेंद्र यादव रोज की तरह सुबह करीब 10:30 बजे दफ्तर निकल गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे देवेंद्र ने पत्‍‌नी को कई बार फोन किया। नहीं उठाने पर आशंकित देवेंद्र बाइक से घर आ गए। काफी खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खोला गया तब उन्होंने उसी मकान की अलग-अलग मंजिलों में रहने वाले अपने भाई व बहन के परिवार वालों के सहयोग से दरवाजा तोड़ दिया। अंदर घुसते ही उन्होंने देखा कि सविता बेडरूम में पंखे से लटकी हुई है। दोनों बच्चों को ढूंढने पर पहले तो वे कहीं नहीं मिले। बाथरूम में जाकर देखने पर वाशिंग मशीन में बेटी परिघटा (6 वर्ष) की लाश मिली। वाशिंग मशीन में पानी भर परिघटा को डुबो दिया गया था और मशीन को चला भी दिया गया था। बाथरूम में ही रखी बाल्टी में बेटे (11 माह) रुद्राक्ष का शव पड़ा हुआ था। उसे भी पानी में डुबोकर मारा गया था।
एडिशनल डीसीपी मोहम्मद आसिफ अली के मुताबिक सविता के शरीर पर नाखून के निशान मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि इस घटना से पूर्व पति-पत्‍‌नी के बीच जमकर लड़ाई हुई होगी।

 http://www.jagran.com/news/national-delhi-woman-drowns-her-two-children-commits-suicide-10454917.html