Latest news

Sunday 7 July 2013

Court asks man to pay Rs 20 lakh to son

Court asks man to pay Rs 20 lakh to son

NEW DELHI: A boy has been granted approximately Rs 20 lakh as maintenance by a Delhi court, payable by his NRI father who allegedly deserted his wife and child and remarried abroad.

Metropolitan magistrate Jyoti Kler awarded maintenance of Rs 35,000 per month to the boy and asked the father to pay arrears from the date his estranged wife and the mother of the boy filed the petition in court in 2009. The court has given the husband nine months time to arrange the arrears.

In a contested battle ranging for over five years the wife had sought maintenance from her husband on the ground that he deserted her. According to the petitioner, the couple tied the knot under the Hindu Marriage Act, 1955 but the husband allegedly deserted the wife and later obtained an ex-parte decree from Canada, where he resettled. The wife through her lawyer Prabhjit Jauhar argued that since the marriage was solemnized under the HMA, the union couldn't have been dissolved by a decree of a foreign court, in response to the husband's argument that the Delhi court has no locus to hear the dispute since the matrimonial house was located in Canada where a court has already granted divorce decree.

Since the petitioner was found to be earning Rs 70,000 per month, she didn't seek maintenance for herself, but argued the father should be made liable for the upkeep of the minor son who is now being raised by her. The wife further argued she is entitled to some relief of residence as she has to pay rent.

The court, after considering the arguments and the salary of the NRI father which was found to be around 3,800 Canadian dollars, awarded the amount towards maintenance and residence.

According to the wife the husband never disclosed his plans to settle in Canada at the time of marrying her in 2001. She claimed that his family put pressure on him to migrate to Canada. Later, when he managed to shift outside the country, she accompanied him and stayed with him for some time during which she was allegedly ill treated and abused, even though she was pregnant, the petition alleged. 
 http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/Court-asks-man-to-pay-Rs-20-lakh-to-son/articleshow/20950406.cms 

पत्नी ने मरवाया था, 6 महीने बाद निकाला कंकाल

पत्नी ने मरवाया था, 6 महीने बाद निकाला कंकाल

मनीष अग्रवाल ।। बवाना
अवैध संबंधों के शक में एक शख्स की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी पत्नी और उसके दो जीजा पर है। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बवाना डीएसआईडीसी के पास जमीन में दबा दिया गया। पुलिस से उसके लापता होने की शिकायत भी नहीं की गई। किसी तरह से इसकी भनक क्राइम ब्रांच को लग गई। करीब छह महीने बाद शनिवार को उसके कंकाल को जमीन से बाहर निकाला गया। एफएसएल से उसकी पुष्टि कराई जाएगी। इस मामले में मृतक की पत्नी सहित दो को गिरफ्तार किया गया है।

क्राइम ब्रांच के अडिशनल कमिश्नर रवींद यादव ने बताया कि मृतक का नाम रामचरण (60) है। वह अपनी पत्नी जानकी (50) के साथ बवाना के ई ब्लॉक में रहते थे। क्राइम ब्रांच एसओएस को रामचरण के मर्डर के बारे में कुछ सूचना मिली थी। एसीपी सुरेश कौशिक और इंस्पेक्टर अशोक की टीम ने इसकी छानबीन शुरू की। रामचरण के दामाद की शिकायत पर शुक्रवार को बवाना थाने में उनके अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद शक के आधार पर रामचरण की पत्नी जानकी से पूछताछ की गई।

पहले उसने कुछ नहीं बताया, बाद में कड़ाई से पूछने पर उसने सब सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने शनिवार दोपहर को बवाना में एक जगह पर खुदाई शुरू की। वहां करीब 6 फुट नीचे एक कंकाल पुलिस को मिला। जानकी के मुताबिक, यह कंकाल उसके पति रामचरण का ही है। मगर कोर्ट में इस बात को साबित करने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने जानकी के जीजा विनोद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी और जानकी का जीजा झगडू को और गिरफ्तार करना है।


पुलिस ने बताया कि रामचरण इलाके में लोगों का काम आदि कराता रहता था। बवाना में उनका एक प्लॉट था, जिसे उन्होंने पिछले साल दिसंबर में 7.5 लाख रुपये में बेच दिया था। उसके बदले उसने बवाना के अंदर करीब चार लाख रुपये का एक प्लॉट खरीद लिया था। बाकी पैसे उसने अपनी एक महिला जानकार को दे दिए थे। ऐसा शक उसकी पत्नी जानकी को जानकी को लग रहा था कि वह प्लॉट भी दूसरी महिला के नाम कर देगा। उसे शक था कि रामचरण के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं।

पुलिस के अनुसार, रामचरण को ठिकाने लगाने की जानकी ने प्लानिंग बनाई। इसमें अपने दो जीजा विनोद और झगडू को शामिल किया। साजिश के तहत दोनों इस साल 2 जनवरी को रामचरण के घर आए और रात को वहीं रुके। रात में इन्होंने रामचरण को अधिक शराब पिला दी। इसके बाद जानकी की मदद से दोनों ने रामचरण का गला घोंटकर मर्डर कर दिया। इसके अगले दिन रामचरण के शव को घर में ही रखा गया और 3 जनवरी की देर रात को शव को बोरे में डालकर शव को दोनों बारी-बारी से कंधे पर डालकर इंडस्ट्रियल एरिया के पास ले गए और वहां एक गड्ढे में शव को दबा दिया गया।


http://navbharattimes.indiatimes.com/delhi/crime/wife-murdered-husband/articleshow/20949073.cms